Mon. Jul 14th, 2025

टाउन हॉल तिराहे पर ऑटो रिक्शा स्टैण्ड निर्धारित करने की मांग एक बार फिर से भारतीय राष्टीय ऑटो ड्राइवर यूनियन इंटक ने उठाई है। संगठन के प्रतिनिधि मंडल यूनियन के अध्यक्ष हेमन्त किराडू के नेतृत्व में आज इस संबंध में एक ज्ञापन जिला कक्टर को सौंपा है।

इसके जरिए बताया गया है कि बीकानेर में जिला मजिस्ट्रेट ने 70 स्टैण्ड निर्धारित किए थे, इसमें टाउन हॉल के तिराहे पर उस समय बसों चलन नहीं था, जहां पर आवासीय लोग भी रहते है। इसके बाद भीमसेन चौराहे पर बसों का ठहराव किया है, वह जनहित में है मगर टाउन हॉल तिराहे पर निर्धारित 10 ऑटो संख्या सीमित की थी।

किराड़ू ने कलक्टर को अवगत कराया कि बीते दिनों टाउन हॉल तिराहे से ऑटो स्टैण्ड हटाया गया है, उस पर पुन: विचार किया जाए और उसे फिर से वहां निर्धारित किया जाए। टाउन हॉल के समीप आमजन के हित में ऑटो रिक्शा की सुविधा मिलेगी। संगठन ने जिला यातायात पुलिस प्रभारी से भी सर्वे और जांच कराने का आग्रह किया है। प्रतिनिधि मंडल में समीर खान, कमल शर्मा सहित सदस्य शमिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *