NEWS BHARTI BIKANER ; –
कल उदयपुर में सम्पन्न राज्य 17 वर्ष से कम आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में बीकानेर के 9 वर्षीय चेतन खत्री और 14 वर्षीय उदय सेठी ने शानदात प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त कर बीकानेर का नाम ऊंचा किया।
जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने इन दोनों बच्चों और उनके कोच कपिल पंवार का परफेक्ट चेस एकेडमी में जाकर मां सरस्वती की तस्वीरें प्रदान कर सम्मान किया।
बोड़ा ने बताया की शतरंज के खेल में कई नन्हे खिलाड़ी तेजी से उभर कर आ रहे हैं जिससे आने वाले समय में बीकानेर का राज्य में पूनः आधिपत्य होने की पूरी संभावना हे।