https://newsBharti bikaner.com/
Digital News Platform
जो सिर्फ भारत व दुनिया भर के करोडो पाठको और समाचार के प्रति उत्साह लोगों के लिए
ईद के मौके पर पूगल रोड स्थित फल सब्जी मंडी गुरुवार (11 अप्रैल ) को बंद रहेंगी।
फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि त्यौहार होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मंडी बंद होने के कारण कोई काम नहीं होगा।
मिढ्ढा ने व्यापारियों से अपील की है कि वह फल सब्जी मंडी से खरीददारी एक दिन पूर्व बुधवार को ही कर लें।

