Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;- NARESH PROHIT KI REPORT बीकानेर। बीकानेर में नाल रोड बीकानेर विश्व विघालय के पास बने डेहरू माता मंदिर में रविवार को होली स्नेह मिलन एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी उमेश पुरोहित ने बताया की आज के इस कार्यक्रम का आगाज ईशानाथ मंडल द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति से से हुआ जिसे माहौल भक्तिमय हो गया।
डेहरू माता सेवा सिमिति के अध्यक्ष पवन पुरोहित ने बताया की मंदिर के पुजारी अनिल पुरोहित द्वारा माता जी का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही अन्य कलाकारों ने भी भजनों के जरिये भक्ति भाव जगाए। उसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।

नवाह्न परायण के पोस्टर का विमोचन।
कार्यक्रम के उपरांत आगामी 30 मार्च को होने वाले नवाह्न परायण के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यकम से जुड़े भवर पुरोहित ने बताया की पोस्टर का विमोचन एडवोकेट पवन पुरोहित,जेठाराम,
रूपचंद,नरेश,बटुक,रामरतन,नागुभा, मास्टर पवन,नरेश,रामेश्वर द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
भंवर पुरोहित ने बताया कि युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने के लिए आठ दिवसीय नवाह्न परायण कार्यकम डेहरू माता मंदिर में आयोजित होगा। जिसने बीकानेर के सभी मानस पाठी प्रेमियों की भागीदारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *