NEWS BHARTI BIKANER ; – आईपीएल मैच चल रहे है और शहर भर में क्रिकेट पर सट्टेबाजी हो रही है। फिर भी पुलिस के हाथों अब तक चार पांच कार्यवाही हुई है वो भी जिले में आज नाल पुलिस ने बुक पकड़ी है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुक का सामान सहित हिसाब-किताब का एक रजिस्ट्र जब्त किया है। यह कार्रवाई डीएसटी की सूचना पर नाल पुलिस द्वारा की गई है।थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार गेमना पीर रोड स्थित 13 मंजिला के एक फ्लैट में क्रिकेट बुक पकड़ी है।