Sun. Dec 22nd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

इर वर्ष जून माह के प्रथम /द्वितीय सप्ताहह में ‘’अंतर्राष्ट्री य समपार फाटक जागरूकता दिवस’’ मनाया जाता है । आज दिनांक 06 जून को अंतर्राष्ट्री य समपार फाटक जागरूकता दिवस के सोलहवें संस्कैरण पर कोटगेट फाटक सी-140 (बीकानेर-लालगढ़ के मध्यू) से सुबह 07:00 बजे एक संरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई ।
इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रेलवे अधिकारी श्री मोहनलाल प्रजापत, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी व उप मुख्यी सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/गति शक्ति, श्री राहुल गर्ग, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैएवंवै, श्री एच.पी. दानदोया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री लीलूराम मीणा,सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्तच/रेलवे सुरक्षा बल, श्री जुगल किशोर शर्मा, सहायक मंडल बिजली इंजीनियर/जी, श्री धर्मपाल, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ पावर एवं संरक्षा, रेलवे सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग सिगनल एवं दूरसंचार, कैएवंवै, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस जागरूकता में भाग लेकर इसे सफल बनाया। इस रैली संरक्षा के पेम्पीलेट जगह-जगह सड़क पर चल रहे राहगीरों, दुपहिया वाहन चालको को बांटे गए । इस रैली में उपस्थित रेलवे कर्मचारियों व उनके बच्चोंय ने हाथ में संरक्षा बैनर की तक्खेतियां, संरक्षा बैनर लिए हुए थे । स्लोवगन – जब भी देखो आती रेल, कभी ना समझो इसको खेल, पहले रेल को जाने दो, दुर्घटना टल जाने दो

इस रैली में संरक्षा के नारे लगाते हुए कोटगेट फाटक से गुजरते हुए मोर्डन मार्केट के रास्ते। होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे पहुंची वहां इस रैली का समापन हुआ । फिर एक साथ संरक्षा के प्रति जागरूकता के नारे लगाकर रैली को समाप्त किया। इस प्रकार 6 जून को रेलवे संरक्षा विभाग बीकानेर मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्री य समपार जागरूकता दिवस मनाया गया ।
इसी क्रम में बीकानेर मंडल के विभिन्नन समपार फाटक, पेट्रोल पंप, ढाबां,आरटीओ ऑफिस, ग्राम पंचायत, कृषि मंडियों, बस स्टें ड, स्कूललों पर रेलवे के विभिन्नी विभागों की गठित संयुक्तं टीमों द्वारा संरक्षा जागरूकता के विभिन्ना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *