Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर सेन समाज प्रीमियर लीग बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबले में बीकानेर के लोचन मारू ने ट्राफी पर किया कब्जा लोचन मारू इससे पहले भी नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं उन्होंने अंडर 14 बॉयज इंटरनेशनल गोल्ड नेपाल में 2024 जीता, अंडर 14 बॉयज स्कूल जिला टूर्नामेंट2024 में जीते, अंडर 14 बॉयज स्कूल स्टेट सिलेक्शन उदयपुर में2024 हुआ, न्यूज़ भारती की पूरी टीम की तरफ से ऐसे होनहार खिलाड़ी को शुभकामनाएं, वह खेल जगत में इसी तरह बीकानेर का नाम रोशन करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *