Mon. Jul 14th, 2025

Bikaner; newsbhartibikaner.com ;-

कड़ाके की सर्दी में जरुतरमंद नहीं ठिठुरे। इसी उद्देश्य से शुक्रवार देर रात को सेवा संस्थाओं ने पहल की। पीबीएम परिसर में जनाना अस्पताल के के आगे संचालित रैन बसरे में कम्बलों का वितरण किया गया।

इसमेें मुख्य रूप से मारवाड़ जन सेवा समिति,गोमा देवी चमडय़िा चेरिटेबल ट्रस्ट व लायंस क्लब ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुए पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्यदाई है। हमारे समाज में सदियों से यह परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की और से जरूरतमंदों की भरपूर मदद की जा रही है। स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों का इस दिशा में कार्य करना सराहनीय है। उन्होंने यहां ठहरे हुए मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की, साथ ही रैन बसेरे की सुविधाएं और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति के रमेश व्यास, डॉ. एलके कपिल, हरि किसन राजपुरोहित, महेंद्र ढाका, चंदन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *