बीकानेर। शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च मा. स्कूल में पांच दिवसीय सम्पन्न हुए समाजोपयोगी शिविर में विद्यार्थियों ने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस शिविर के सम्पन्न हुए समापन समारोह के दौरान उत्पकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता शाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय सांखला ने की।
उन्होंने छात्रों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला के ईश्वर दयाल मेघवाल, सईद अहमद, शिविर प्रभारी मनोज भद्रवाल, अशोक कुमार श्रीमाली, इशरत, सुमन महावर, किरण शर्मा, किरण बाला, वीणा शर्मा, सीमा आशिया और मिनाक्षी खत्री उपस्थित थे।