Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; -जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुआ मंथन

बीकानेर, 21 फरवरी। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने मां वाउचर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनांतर्गत वाउचर का उपयोग समयावधि में करवाने का प्रयास करें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर वाउचर का उपयोग ना करने वाली महिलाओं को चिन्हित करते हुए, उनका फॉलो अप करने के निर्देश दिए। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत राजस्थान में बीकानेर जिला द्वितीय स्थान पर है। योजनान्तर्गत प्रथम स्थान हासिल करने हेतु शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने का प्रयास करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत शहरी क्षेत्र में कुछ केन्द्रों पर सुधार लाने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। ब्लॉक स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में पिंक टैबलेट, ब्लू टैबलेट व सिरप का वितरण जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाईयां उपलब्ध समय पर करवाई जाएं। उन्होंने नियत सेवा दिवसों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए अधिकाधिक योग्य दंपतियों को स्थाई एवं अस्थाई साधनों से जोड़ने, दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने, अंतरा, छाया जैसे नए विकल्पों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एंटीनेटल केयर (एएनसी) पंजीकरण के तहत लुणकनणसर, बज्जू व बीकानेर ब्लॉक को और अधिक पंजीयन करने को कहा। राजकीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के टीकाकरण का कार्य परीक्षाओं से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोलायत के ब्लॉक सीएमओ को विद्यालयों में बच्चों के हैल्थ स्क्रीनिंग शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत ब्लॉक वार प्रगति की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार करने को कहा। उन्होंने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सतर्कता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने दस प्रतिशत से कम पेनल्टी लगने वाले प्रकरणों को वापस रिव्यू करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी मुक्त अभियान के तहत 24 मार्च तक लेख, पोस्टर, जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मौसमी बीमारियां, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्त कार्यक्रम, क्वालिटि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, इंटीग्रेटेड एम्बुलेंस प्रॉजेक्ट, क्षय रोग निवारण कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जिलाक्षय निवारण केंद्र को मिला पहला स्थान
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने जिला स्तर पर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में जिलाक्षय निवारण केंद्र को प्रथम, दियातरा सीएचसी को द्वितीय व पांचू सीएचसी को तृतीय आने पर सम्मानित किया गया।

गैर संचारी रोगों की जांच हेतु 31 मार्च तक आयोजित होंगा विशेष अभियान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि गैर संचारी रोगों से होने वाली मौतों को 1/3 तक कम किया जाना है। इस संदर्भ में राज्य में हाईपरटेन्शन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान का लक्ष्य वित्तीय वर्ष में लक्षित जनसंख्या की शत प्रतिशत की स्क्रीनिंग करना है।
बैठक में डॉ नवल गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ चंद्रशेखर मोदी सहित अन्य ब्लॉक सीएमओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *