राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए टिकट वितरण के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन के दौर चल रहे हैं। टिकट वितरण से नाखुश दावेदार अब शक्ति प्रदर्शन के लिए कमर कस रहे हैं। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धीकुमारी को भाजपा की ओर से रिपीट करने पर महावीर रांका व उनके समर्थक विरोध में उतर आए हैं। रांका की अगुवाई में आज शाम साढे चार बजे सार्दुल सिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। रांका के इस मार्च को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। रांका ने कहा कि पैदल मार्च के बाद समर्थकों की सलाह पर वे आगामी रणनीति तय करेंगे।
इधर, बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक डॉ. बीडी कल्ला को रिपीट किया है। इसके विरोध में राजकुमार किराडू अपने समर्थकों के साथ उतर आए हैं। किराडू अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद अब शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। किराडू ने 26 अक्टूबर को शाम छह बजे गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। किराडू ने कहा है कि कांग्रेस ने जनभावना को दरकिनार करने हुए टिकट वितरण किया है। एक ही व्यक्ति पर बार-बार विश्वास जताना लोकतंत्र के साथ खिलवाड है इससे कार्यकर्ताओं के हौसले पस्त हुए हैं। किराडू ने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ बैठकर आगामी रणनीति तय करेंगे।