बिलावल भुट्टो ने कहा कि रैली में उन्होंने ‘आम पाकिस्तानी जनता की भावनाओं’ को ही दोहराया था. बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित एक रैली में बिलावल भुट्टो ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ‘या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.’
इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली. भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई बड़े नेताओं ने तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.