NEWS BHARTI BIKANER ; –बीकानेर, 17 मई। पशु पक्षी संरक्षण के तहत शुक्रवार को कोषाधिकारी कार्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और दानों की व्यवस्था की गई। कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में कार्यालय में यह परिंडे लगाए गए। इनमें नियमित रूप से पानी भरने और दानों की नियमित व्यवस्था के लिए कार्मिकों को पाबंद किया गया है।