दिनांक 24 सितंबर मंगलवार को जगत जननी मातेश्वरी श्री महालक्ष्मी जी का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बेनिसर बारी बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के कार्यक्रम शुरू होंगे। क्षेत्रपाल भेरूनाथ एवं बजरंगबली की पूजा संपन्न होगी। समाज के युवा मंडल द्वारा अभिजीत मुहूर्त में श्री महालक्ष्मी जी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। सायं 8:30 बजे से श्री महालक्ष्मी जी का महाअभिषेक एवं आचार्य गण द्वारा महालक्ष्मी स्तोत्र, दुर्गा सप्तशती आदि पाठ का वाचन किया जाएगा। इसके बाद श्रीमाली ब्राह्मण समाज बीकानेर की शिक्षा, खेल एवं अन्य विशिष्ट योग्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक भजन संध्या महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपूर्ण होगा। संपूर्ण पूजा विधान आचार्य मंडप में श्री रवि शंकर, पंडित नरेंद्र, पंडित मनोज, पंडित ओम नारायण, पंडित राहुल, पंडित अरुण आदि के सानिध्य में संपन्न होंगे। श्याम श्रीमाली, अध्यक्ष श्रीमाली ब्राहमण पंचायत ट्रस्ट, बीकानेर