बीकानेर. जिले में घरेलू सिलेंडरों की खुलेआम कालाबाजारी जारी है। इतना ही नहीं, इन सिलिंडरों से गाड़ियों में गैस की अवैध रूप से रिफिलिंग भी की जा रही है। जो सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है। आबादी के बीच घरेलू गैस सिलेंडर से हो रही अवैध रिफिलिंग के चलते हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। जिला प्रशासन और रसद विभाग किस कदर इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है, इसका नजारा जिले में जगह-जगह अवैध रूप से खुले गैस रिफिलिंग सेंटरों के रूप में देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, कुछ लोग अपने घरों से ही वाहनों में गैस रिफिलिंग करने का धंधा कर रहे हैं। बड़े सिलेंडर से छोटे पांच किलो के सिलेंडर में धड़ाधड़ अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही है। गैस रिफिलिंग का यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे घनी आबादी वाले मोहल्लों एवं बीच बाजार में करीब 50 जगहों पर हो रहा है।
शिकायत के बावजूद नहीं करते कार्रवाई
जिला रसद विभाग के पास शहर में हो रहे घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी एवं रिफलिंग के बारे में समय-समय पर शिकायतें पहुंचती रही हैं। इसके बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सूत्रों की मानें, तो करीब दो महीने पहले भी शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने अवैध रिफलिंग होने की जगह की सूची भी दी, लेकिन अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। पत्रिका ने शहरभर में कई जगहों पर पड़ताल की, तब अवैध रिफिलिंग सेंटरों का यह कड़वा सच सामने आया। हालात यह हैं कि टैक्सी, कार व वैन में घरेलू गैस अवैध रूप से रिफिल की जा रही है। हनुमान हत्था, खारा गांव एवं नोखा रोड पर गैस भराने के लिए टैक्सी, कार व वैन की लाइनें लगती हैं। रिफिल का धंधा करने वाले एक वाहन को बाड़े में रिफिल करने के बाद दूसरे वाहन को बुलाते हैं। इनके गुर्गे चारों तरफ फैले हुए होते हैं, जो इस दौरान किसी भी तरह की प्रशासनिक हरकत होने पर तुरंत अलर्ट कर देते हैं।
हादसे के मुहाने पर…
दीपावली का त्योहार नजदीक है। शहर में अवैध रिफिलिंग व भंडारण का कारोबार जोरों पर है। दीपावली के पटाखों के कारण आबादी क्षेत्र में गैस रिफिलिंग के कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है। स्थानीय लोगों को प्रशासन का उदासीन रवैया चिंतित भी कर रहा है। उधर, घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी एवं रिफिलिंग करने वाले बेखौफ होकर धंधा कर रहे हैं।
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में कार में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से गैस भरते तथा घरेलू सिलेंडर से गैस निकालने की तैयारी
यहां-यहां हो रही अवैध रिफिलिंग
हड़मान हत्था में सामाजिक न्याय विभाग के पास वाली गली में। रजिस्ट्रार ऑफिस के पास। गंगाशहर में शिव पार्वती मंदिर के पास गोपेश्वर बस्ती में। गंगाशहर में बालबाड़ी स्कूल के सामने। पवनपुरी ठेके वाली गली में। पीबीएम शिशु अस्पताल के सामने वाली गली में। ट्रांसपोर्ट गली में। रानीबाजार स्थित रामदेव टेंट हाउस के पीछे गली में। नया बस स्टैंड के पास नोखा रोड। पाबू चौक रोड पर जिम के सामने वाली गली में। पुराने बस स्टैंड से आगे, नोखा रोड। भीनासर सामुदायिक भवन के आगे। घडसीसर रोड।