बीकानेर, 2 जनवरी। नंदलाल जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरूवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी केन्द्र के सभाकक्ष में कैंसर पीड़ित मरीजों तथा उनके परिजनों को कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.सुरेन्द्र बेनीवाल थे। अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की एवं विशिष्ट अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी. रंगा रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि एनएलजेसी द्वारा सर्दी के मौसम में कैंसर मरीजों तथा उनके परिजनों को कंबल उपलब्ध करवाना अनुकरणीय है। इस मौसम में मरीजों तथा उनके परिजनों को इससे राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को भी नेक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र जोशी ने ट्रस्ट के कार्याें की जानकारी दी और बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर पीबीएम अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर जनसेवा के कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी के मौसम के मद्देनजर मरीजों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है।
विशिष्ट अतिथि एन.डी.रंगा ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के माध्यम से आमजन को जोड़ना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. परमिला खत्री, डॉ. गौतम सिंह, डॉ. राकेश सिंवर, अभिषेक जोशी, सुधा पारीक, मीनाक्षी भाटिया, गिरीराज जोशी तथा सुरेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।