Sat. Jul 12th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; -सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना और रखरखाव संबंधी तकनीकी पर होगी चर्चा
बीकानेर, 6 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट-बी के तहत खण्ड स्तरीय कृषक सेमीनार शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. दयाशंकर ने बताया कि एक दिवसीय सेमिनार में संभाग के 100 से अधिक किसान बीकानेर, चूरू व जैसलमेर से सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना और रखरखाव संबंधी तकनीकी पर विस्तृत परिचर्चा की जाएगी। कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि संभाग बीकानेर में अब तक 3, 5, 7.5 एचपी के 28 हजार 733 सोलर पम्प संयंत्र स्थापित करवाए गए हैं। उद्यान विभाग के अनुदान से बीकानेर में 12 हजार 224, चूरू में 10 हजार 923, जैसलमेर में 5 हजार 586 सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित हुए हैं। इस दौरान विषय विशेषज्ञ व्याख्यान के अलावा शक्ति सोलर, रोटोमेग सोलर, जैन सोलर, टोपसन सोलर कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि सेमिनार में मौजूद रहेंगे। उपनिदेशक (उद्या रेणु वर्मा ने बताया कि विभिन्न सोलर पम्प संयंत्र आपूर्तिकर्ता कम्पनियों द्वारा मौके पर संयंत्र का लाइव डेमो किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *