Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में एक अज्ञात शख्स द्वारा चाकू से हमला किया गया है.

घटना गुरुवार देर रात की है जब चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे शख्स ने सैफ पर धारदार हथियार से वार किया. पहले उस शख्स की नौकरानी से बहस हुई, इसके बाद सैफ पर उसने हमला कर दिया है. हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी देर रात घर में घुसा आरोपी..
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जब आरोपी उनके घर में घुसा. सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. उसने सैफ पर 2-3 बार चाकू से वार किया हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभाला. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *