Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा पेश बजट ने बीकानेर शहर को आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी अनेक सौगातें दी हैं।
श्री व्यास ने कहा कि गेमना पीर रोड पर 132 केवी जीएसएस स्वीकृत होने से मुरलीधर व्यास नगर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। वहीं करमीसर, गेमना पीर रोड और सुजानदेसर में पानी की टंकी और पाइपलाइन कार्य के लिए पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। लोकगायकों और संगीतकारों को प्रोत्साहित करने के लिए गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई है। इसी प्रकार बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूल, डिजिटल प्लानेटेरियम, स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की घोषणा की गई है। घरणीधर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की घोषणा की गई है। इससे शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ और अधिक सुलभता से मिल सकेगा।
विधायक ने कहा कि सूरसागर झील के सौंदर्यकरण, मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में कार्य करवाए जाएंगे। बीकानेर शहरी क्षेत्र में शीतला माता, लक्ष्मीनाथ, हनुमान मंदिर और मुरलीमनोहर मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नए ट्यूबवेल और दो हैंड पंप की स्वीकृतियां भी दी गई हैं।
विधायक ने बताया कि बजट में पुजारी का मानदेय बढ़कर साढ़े सात हजार तथा भोग की राशि 3000 की गई है। इससे पुजारियों को संबल मिलेगा। उन्होंने बताया कि श्रीरामसर के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग और तीरंदाजी के कोर्स प्रारंभ करने के साथ स्पोर्ट्स स्कूल का सुदृढ़ीकरण तथा नवीन छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने बताया कि बीकानेर में पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायालय की स्थापना होगी। संभागीय मुख्यालय पर कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाएगा। सूरसागर झील का सौंदर्यकरण, जिला अस्पताल में डेडीकेटेड जिरियाट्रिक सेंटर का उन्नयन, पीबीएम अस्पताल में एडवांस बर्न केयर सेंटर की स्थापना जैसे कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किया जाएगा। बीकानेर सहित विभिन्न शहरों में ड्रेनेज और ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट का कार्य होगा। सीवर लाइनों में सीसीटीवी के माध्यम से कंडीशनल असेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क खुदाई ट्रैंसलेस मेथड से बदला जाएगा। बीकानेर सहित विभिन्न शहरों में पर्यटन हेरिटेज कमांड कंट्रोल सेंटर और बाढ़ प्रबंधन जैसे कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *