जबरेश्वर क्लब के तत्वाधान में 19 वा 21 सुंदर कांड पाठ का आयोजन बारह गुवाड़ चौक में आयोजित हुआ। जिसकी पुनःआहुति आज शाम हुई ओर महाप्रादी का आयोजन हुआ।महाआरती के समय बी डी कल्ला साहब,गोकुल जी जोशी,राजेश जी चुरा,आनंद महाराज भादानी, गेवर जी भादानी ,नेमीचंद जी भादानी,महेंद्र जी व्यास,दुर्गाशंकर व्यास,शेर महाराज,आदि शामिल हुए।जिसमे बीकानेर के तमाम पाठी इस कार्यक्रम में मौजूद हुए ।इन सबका संस्था द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम की जानकारी दुर्गादास छंगाणी दी। (S N JOSHI ki report)