Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 3 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
श्री गोदारा दोपहर 1 बजे कुचौर आथूणी में 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा 2 बजे सूरतसिंह पुरा में 5 एमवीए क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।


खाद्य मंत्री सायं 4 बजे नापासर के मुख्य बाजार में नेताजी की मूर्ति के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे यहां नापासर से रामसर तक 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बाई की सड़क तथा श्री राम जी कुएं से देशनोक बाईपास तक 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही नापासर में प्रथम एवं द्वितीय जीएसएस में क्रमशः 5-5 मेगा वोल्ट एम्पीयर की क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *