Mon. Dec 23rd, 2024

यात्रा के दौरान निगम क्षेत्र में 13 दिनों में 26 स्थानों पर कैम्प लगेंगे। प्रत्येक कैम्प अनुसार डे-नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं

केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, जागरूक करने और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 18 दिसंबर से प्रारंभ होगी। यात्रा के दौरान निगम क्षेत्र में 13 दिनों में 26 स्थानों पर कैम्प लगेंगे। प्रत्येक कैम्प अनुसार डे-नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार डे- नोडल अधिकारी संबंधित पोर्टल पर दैनिक रूप से फोटो, वीडियो व रिपोर्ट अपलोड करवाना सुनिश्चित करेंगे।

यहां लगेंगे कैम्प

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में 18 दिसंबर को रवीन्द्र रंगमंच व ग्रामीण हाट जेएनवीसी, 19 दिसंबर को सामुदायिक भवन सेक्टर 7 जेएनवी कॉलोनी व सामुदायिक भवन शिवबाड़ी, 20 दिसंबर को पीबीएम अस्पताल परिसर व सामुदायिक भवन नागणेचीजी मंदिर के पास, 21 दिसंबर को चौपड़ा कटला रानी बाजार व रामपुरिया भवन मुख्य बाजार गंगाशहर, 22 दिसंबर को भीनासर राजकीय उमावित व राजकीय सार्दुल उमावि, 23 दिसंबर को बीकानेर रेलवे स्टेशन व रामपुरिया जैन कॉलेज कोटगेट के अंदर, 24 दिसंबर को जस्सूर गेट व राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, 25 दिसंबर को मुक्ता प्रसाद सामुदायिक भवन व लालगढ़ रेलवे स्टेशन, 26 दिसंबर को अंत्योदय नगर व बंगला नगर, 27 दिसंबर को राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी मुरलीधर व्यास नगर व नगर निगम भण्डार कार्यालय, 28 दिसंबर को रतन बिहारी पार्क व पब्लिक पार्क, 19 दिसंबर को रोडवेज बस स्टैण्ड व प्राइवेट बस स्टैण्ड गंगानगररोड, 30 दिसंबर को राजकीय रजिस्ट्रार कार्यालय व महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में कैम्प के आयोजन होंगे।

इनको बनाया डे- नोडल अधिकारी
नगर निगम ने कैम्पों को लेकर उपायुक्त प्रथम रोहित कुमार, उपायुक्त द्वितीय सुभाष कुमार, अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, अधिशाषी अभियंता चिराग गोयल, सचिव हंसा मीणा, अधिशाषी अभियंता नवीन मीणा, अधिशाषी अभियंता गोपाल मूंड, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, अधिशाषी अभियंता अनिल कनवाड़िया को डे -नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *