Mon. Jul 14th, 2025

rajendra kumar chhangani ki report 13-12-2023

कार में लगी आग… बोनट खोलकर देखा तो दंग रह गई पुलिस, दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चलती कार में बीच सड़क आग लग गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस कार के बोनट में भरकर भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार सवार 2 युवक और 2 युवतियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि दिल्ली नंबर की कार पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था। जानकारी के मुताबिक कार के बोनट के अंदर से अचानक धुआं निकलने लगा। यह देखकर कार सवार लोगों ने भौंती स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे एक हॉट मिक्स प्लांट पर कार ले जाकर खड़ी कर दी। इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया और कार का बोनट खोलने को कहा। इस पर आरोपी आनाकानी करने लगे। तो मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

कार में लगी आग, बोनट खोलकर देखा तो भरा था गांजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी का बोनट खुलवाया तो बोनट के नीचे गांजे के 15 से 20 पैकेट चिपके हुए थे। मौके से पुलिस ने तीन बैग बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया की कार में  दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी है और पुलिस का स्टीकर भी गाड़ी में लगा हुआ था। गांजा लेकर उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे आरोपी  इस मामले पर डीसीपी वेस्ट विजय धुल का कहना है कि एनडीपीएस के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक युवक दिल्ली का रहने वाला है तो एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का। दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि यह लोग उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *