Sun. Jan 18th, 2026

NEWS BHARTIBIKANER ; – केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने सौंपी चाबी

बीकानेर, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मंगलवार को 29 विशेष योग्यजनों को स्कूटी की चाबी सौंपी। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि स्कूटी मिलने से दिव्यांग जन विद्यार्थियों को अध्ययन में तथा अन्य दिव्यांग जन को अपने गंतव्य स्थान तक आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर विद्यार्थियों के हित में अभिनव योजनाएं चला रही हैं। कमजोर और वंचित वर्ग के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी क्रम में दिव्यांगजन विद्यार्थियों और युवाओं की मदद के लिए स्कूटी वितरण किया गया है।

सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा में युवा विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश में 2 हजार विशेष योग्यजन को स्कूटी दिए जाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत हैं व रोजगार करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *