NEWS BHARTI BIKANER ;-
गंगाशहर , 11 मई। सुपर किड्स प्रीस्कूल में मदर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम स्कूल डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया राखेचा ने सभी माताओं व बच्चों का स्वागत व अभिनंदन किया।
उपस्थित माताओं के उनके बच्चों ने गंगाजल से चरण धोए तथा उन्हें नमन करके उनसे आशीर्वाद लिया। सभी माताएं अपने बच्चों के द्वारा किए गए इस स्वागत से भाव विभोर हो गई। तत्पश्चात नन्हे कलाकारों ने अपने नन्हें हाथों से बने हुए कार्ड मां को गिफ्ट दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती किरण मारू ने बताया कि बच्चों ने अपनी मीठी-मीठी बोली से मां के लिए कविता का पाठ किया तथा ग्रुप डांस करके मां की महिमा को उजागर किया। माताओं ने अपने अनुभव सबके साथ साझा किए।
इस अवसर पर शाला प्रांगण में डुएट डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान हृदयांशी कनक प्रभा सेठिया , द्वितीय स्थान पूर्वित कुंती लुणावत एवं तृतीय स्थान अदिति रिंकू सोनी ने प्राप्त किया। बेस्ट कॉस्टयूम मनोरंजन गेम्स में विजेताओं को हेण्डमेड क्राउन व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए पौधे देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री अंजना बोथरा ने किया।