Sun. Dec 22nd, 2024

चीन में आईफोन 15 की मांग कम हो रही है और रिटेलर्स को इसे औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी इसे खरीदार नहीं मिल रहे हैं। चीन में आईफोन 15 को वास्तविक कीमत से कम दाम पर बेच रहे हैं। यह इसके कारण कहा जा रहा है कि चीनी अर्थव्यवस्था मंद हो रही है। यूजर्स भी ज्यादा पैसे खर्च करने से बच रहे हैं। ऐपल भी चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

भारत जैसे देश में आईफोन का जलवा है। सेल में हर कोई आईफोन 15 खरीद रहा है, लेकिन चीन में आईफोन 15 के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में रिटेलर्स को आईफोन 15 को औने-पौने दाम पर बेचने के मजबूर होना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे PDD होल्डिंग्स की Pinduoduo और अलीबाबा की Taobao जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आईफोन 14 सीरीज को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में इन स्मार्टफोन को वास्तविक कीमत से कम दाम पर बेचा जा रहा है। चीन में इन मॉडल को 900 युआन यानी 123 डॉलर में बेचा जा रहा है, जो आपनी वास्तविक कीमत से कम है।

सेल में गिरावट
एनालिस्ट की मानें, तो आईफोन 15 की सेल आईफोन 14 के मुकाबले चीन में धीमी है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 15 की शुरुआत 17 दिनों में सेल में 4.5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले साल लॉन्च iPhone 14 के मुकाबले कम है।

क्यों नहीं आ रही आईफोन की सेल

आमतौर पर चीन में आईफोन की सेल में इजाफा दर्ज किया जाता है। वही सेल कम होने पर ऐपल की तरफ से पार्टनर वेंडर को डिस्काउंट देने का ऐलान करता है, लेकिन इस साल डिस्काउंट के बाद भी लोग आईफोन 15 खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन धीमी अर्थव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में यूजर्स ज्यादा पैसे खर्च करने से बच रहे हैं।

सस्ते में मिल रहे आईफोन 15
चीन की वेबसाइट Pinduoduo पर आईफोन 15 के 128 GB एडिशन को 6,098 युआन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जबकि आईफोन की वास्तविक कीमत 6,99 युआन है। इसी तरह iPhone 15 के 512 जीबी मॉडल को 11,999 युआन की जगह 10,698 युआन में खरीदा जा सकेगा। वही Pinduoduo पर 128GB वाले iPhone 15 Plus को 900 युआन से कम कीमत पर 6,999 युआन पर खरीदा जा सकेगा। फोन के 512 GB iPhone 15 Pro Max को 11,999 युआन की जगह 10,698 युआन में खरीदा जा सकेगा। ऐपल मौजूदा वक्त में चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *