Sat. Apr 19th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;- बीकानेर। प्रदेश के मुखिया का बीकानेर आगमन सिस्टम पर अनेक सवाल खड़ा कर गया। बताया जा रहा है कि किसान सम्मेलन में सी एम की सभा के दौरान जहां टैंट तेज अंधड़ को नहीं झेल पाएं। वहीं सम्मेलन में आएं किसानों व कार्यकर्ताओं के लिये बांटे गये खाने के पैकेट पर भी सवाल खड़े कर दिये। जानकारी मिली है कि इस खाने के पैकेट में परोसा गया खाना बदबूदार था। जिसके सेवन से एक कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ी गई। जिसे सेटेलाइट में भर्ती करवाया गया है। हालांकि सम्मेलन स्थल पर ही भाजपा नेता की जिला रसद अधिकारी से इस बात को लेकर खासी बहस भी हुई थी। लेकिन जिला रसद अधिकारी ने इस भाजपा नेता की एक न मानी और किसी से भी शिकायत करने की बात भी कही।इसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाएं है। मजे की बात तो यह है कि प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति मंत्री बीकानेर के है और बीकानेर में इस प्रकार के बदबूदार फूड पैकेट का बंटना कही न कही चर्चाओं को गर्म करने वाला नजर आ रहा है।

इनकी हुई तबीयत खराब
उधर मुरलीधर व्यास कॉलोनी के वार्ड दो के भाजपा कार्यकर्ता गिरधारी सुथार की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें जस्सूसर गेट मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान सेटेलाइट लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती करवाया। चौहान का आरोप है कि सम्मेलन के दौरान बांटे गये खाने के पैकेट में खाने की क्वालिटी खराब थी। खाना सड़ा हुआ और बदबूदार था। इस खाने को खाने के बाद ही सुथार की तबीयत खराब हुई थी।

टैंट ने करवाई किरकिरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए। कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे किसान सम्मेलन में सीएम के संबोधन के दौरान तेज अंधड़ के चलते टेंट उखड़ गए। जिससे टेंट में बैठे लोग हक्के बक्के रह गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया। टेंट उखड़ने से वहां लगी कुर्सियां भी तीतर बितर हो गई।सूचना पर आईजी ओमप्रकाश मौके पर आए। तेज हवाओ के चलते पूरा शामियाना हिलने लगा तो पुलिसकर्मी टेंट के पाईप पकड़कर खड़े नजर आए। सीएम के सभास्थल पर मची अफरा तफरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी टेंट के पाइप पकड़कर स्थिति संभालने की कोशिश करने लगे, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि टेंट गिर गया।इतना ही नहीं सम्मेलन स्थल पर फीता काटने वाले पिल्लर भी गिरने लगे। जिन्हें काफी देर तक पुलिसकर्मियों व यहां ड्यूटी में तैनात कार्मिकों ने पकड़े रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *