बारां . राज्य विधानसभा के चुनावों का एलान होने के बाद पहली बार सोमवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी। उन्होंने बारां में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुबान दी, लेकिन उस पर चले नहीं। जबकि, राजस्थान सरकार ने जो गारंटी दी, उसे पूरा किया है। इस योजना के लिए भी राजस्थान सरकार ने करोड़ों रुपए दिए, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया। राजस्थान में पानी की समस्या ज्यादा है और भाजपा सांसद चुप बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाल डायरी का मुद्दा बनाया और बोले कि लाल डायरी में क्या लिखा है। मैं बताता हूं, लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी। खरगे ने कहा कि मोदी संसद में कम बैठते हैं और प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। कर्नाटक में भी खूब दौड़े। लेकिन गहलोत, मोदी की तरह नहीं करते कि आए, बोले और चले गए। उन्होंने काम किया है। यह काम वही कर सकता है, जो गरीबों की तकलीफें जानता है। गहलोत सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। आपको सोचना होगा कि झूठ बोलने वालों की सरकार चाहिए या काम करने वालों की सरकार चाहिए।