बीकानेर 16 अप्रेल, राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है कोंग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार में भी तेजी आ रही है बीकानेर में आगामी 19 अप्रेल लोकसभा चुनाव होने वाले है। बीकानेर में गोविन्द राम मेघवाल पर कोंग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है । बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में जनसम्पर्क और प्रचार प्रसार की कमान डॉ बीड़ी कल्ला के सानिध्य में युवा कोंग्रेस नेता कलम कल्ला ने संभाल रखी है। कमल कल्ला के नेतृत्व में आज शाम को गोकुल सर्किल से युवाओ ने एक पैदल रैली निकालकर घर घर जाकर जनसम्पर्क किया और कोंग्रेस की योजनाओ के बारे में जानकारी दी।
जनसम्पर्क रैली गोकुल सर्किल से नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़ चौक, रतानी व्यास चौक, हर्षो का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा होते होते हूवे डागा चौक तक गयी।जनसम्पर्क रैली में काफी संख्या में कोंग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।