Sun. Dec 22nd, 2024

बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 17 अक्तूबर को दिल्ली स्थित पार्टी के वॉर रूम 15 जीआरजी में होगी। जबकि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 18 अक्तूबर को होने वाली है। ऐसे में आगामी तीन से चार दिनों में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना जताई जा रही है।

नवरात्री के पहले दिन से ही कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी ने नवरात्र के पहले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची जारी की, जबकि दूसरे दिन मिजोरम के प्रत्याशियों की घोषणा की। ऐसे में माना जा रहा है कि अब पार्टी राजस्थान के उम्मीदवारों की भी जल्द ही घोषणा कर देगी। पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी तेज कर दी है।

कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। अब इस सूची को पार्टी की सीईसी को सौंपे जाएंगे। 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी। इसमें नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। हालांकि इससे पहले 17 अक्तूबर को एक बार फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी प्रस्तावित है। कांग्रेस इस बार अपने दो दर्जन विधायकों के टिकट काट सकती है। ऐसे में उन हालात से कैसे निबटा जाए इसकी भी पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है। कांग्रेस इस बार पूर्व सांसदों पर भी दांव खेलने के मूड में है। इन्हें किन सीटों पर रिप्लेस किया जाएगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका
राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 95 में से 30 नामों को ऑब्जर्वर और सचिवों की रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया गया। क्रॉस चेक और चर्चा के बाद 95 में से 17 सीटों पर मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को टिकट देने पर सहमति बनी। शेष 105 सीटों के लिए अब कमेटी 4 दिन में मिलान और स्क्रूटनी करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 200 सीट के बारे में चर्चा की गई है। सभी सीट के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जो नाम आए थे, उनसे और सर्वेक्षण में आए नामों को मिलाकर चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति जब बुलाएगी, तो हम जाएंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की फिर से बैठक होगी। इसमें नामों को फाइनल रुप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *