राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हलचल तेज हो गई है। समारोह में आमंत्रित तमाम हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अभिनेता हरदीप हुड्डा, अभिनेता रजनीकांत, संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जहां एक तरह पूरा देश रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित दिख रहे हैं। वहीं तेलंगाना में राम के नाम एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।एक रेस्तरां में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर राचकोंडा के नेरेडमेट पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर आईपीसी की धारा 290, 295-ए और 34 लगाई गई हैं। एफआईआर में कहा गया कि आयोजकों ने जानबूझकर राम मंदिर कार्यक्रम से पहले सांप्रदायिक मुद्दे को भड़काने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया था।