गुरुवार को ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस टीम ने राहगीरों से मोबाइल छीन ले जाने वाले तीन युवकों को पकड़ा था। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में आसुदास भी शामिल था। भाई गणेशदास की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। आसुदास के पिछले एक साल से मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी सामने आई है, जिसका इलाज चल रहा है।
सिपाही ने पुलिस चौकी के बाथरूम में की खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला, यह कारण आया सामने
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना चौकी में तैनात एक सिपाही ने चौकी परिसर में बने बाथरूम में शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली है। मुक्ताप्रसाद एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि थाने के अधीन करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में तैनात काकड़ा निवासी आसुदास (31) पुत्र बजरंगलाल साध (रामावत) ने पुलिस चौकी के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस टीम ने राहगीरों से मोबाइल छीन ले जाने वाले तीन युवकों को पकड़ा था। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में आसुदास भी शामिल था। भाई गणेशदास की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। आसुदास के पिछले एक साल से मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी सामने आई है, जिसका इलाज चल रहा है।