NEWS BHARTI BIKANER ; – कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के राजस्थान शाखा की जिला कोटा में आज उपभोक्ता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कंज्यूमर कंफेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक कैलाश कुमावत मुख्य अतिथि थे।एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव ज्योति गौड़ की उपस्थिती रही ।इस अवसर पर सीसीआई निदेशक कैलाश कुमावत ने कहा की
कार या बाइक्स के बढ़ते उपयोग के साथ पेट्रोल-डीजल के उपयोग एवं इससे जुडी समस्यायें भी तेजी से बढ़ रही है। अक्सर, पेट्रोल डीजल की मात्रा या गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ता अपनी, शिकायत करते नजर आते हैं। उपभोक्ताओं को यह जानना चाहिये कि इस तरह की शिकायतो का वह आसानी से समाधान का सकते है।इसके लिये सभी पेट्रोल पम्पो पर यह सुनिश्चित किया गया है कि उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता व मात्रा की मौके पर ही जाँच कर सके। माप की जाँच के लिये प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर एक 5 लीटर का स्टैंडर्ड माप रखा गया है, उपभोक्ता इससे पेट्रोल डीजल की मात्रा जाँच सकते है। इसी प्रकार लिट्मस पेपर के माध्यम से पेट्रोल की गुणवत्ता की भी मौके पर जाँच सुविधा उपलब्ध होती है।
पेट्रोल पम्प उपभोक्ताओं के लिये वाहनों में हवा भरवाने की निशुल्क व्यवस्था करवाना, शौचालय व पीने के पानी की निशुल्क व्यवस्था करना भी जरूरी है साथ ही फर्स्ट एड चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिये पेट्रोल पम्प के सम्बन्ध में शिकायत कहां की जानी है इसका विवरण व शिकायत अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाना भी जरूरी है। प्रदेश महासचिव ज्योति गौड़ ने बताया कि उपभोक्ता इस संबंध में उपभोक्ता हेल्पलाइन संबंधित पेट्रोलियम कंपनी लीगल मेट्रोलॉजी विभाग व उपभोक्ता आयोग में भी शिकायत दर्ज कर सकता है। अखिल उपभोक्ता महासंघ के शहर जिला अध्यक्ष मनोज विजयवर्गीय ने कहा कि बदलते वैश्वीक बाजार में उपभोक्ताओं के साथ साइबर टेक्नोलॉजी से आम उपभोक्ताओं को साइबर फ्राॅड हो रहा है। इससे बचने के लिए व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजितकैलाश कुमावत किया जाना चाहिए साइबर ठगी से बच सके।इस कार्यक्रम में नईम अली, अक्षय राज सिंह राजावत,सितारा, पिंकी सोनी, नवीन गर्ग, हीना भट्ट, मनोज सोनी, उमर सी आई डी, मनोज विजय लक्की गोयल मौजूद रहे।
ज्योति गौड़ एडवोकेट, प्रदेश महासचिव सी सी आई, राज.