Sat. Dec 21st, 2024

BIKANER ; – अब पुलिस टीम ने एक बार फिर मोबाइल चोरों पर कई नकेल कसी जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 मोबाइलो को किया जप्त पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पत्रकारों को बताया की जप्त किए गए मोबाइलों की कीमत करीबन 40 लाख रुपए से ऊपर है एसपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए “ऑपरेशन एंटी वायरस” अभियान चलाया गया इसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए मोबाइलो को किया जप्त पुलिस अब उनके मालिकों को वापस मोबाइल लौटने का काम शुरू किया है जप्त किए मोबाइल में कहीं ब्रांडेड कंपनी के हैं इसमें आईफोन तक भी है शातिर चोर राह चलते लोगों से मोबाइल छीना झपटी कर ले जाते या चोरी कर ले गए इन मोबाइलों से असली सिम निकाल कर उसमें दूसरी सिम लगा दी इसके बावजूद पुलिस ने तकनीक की का इस्तेमाल करते हुए आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइलो का पता लगाया इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह मोबाइल किसी अन्य के पास है पुलिस ने उन्हें तुरंत संबंधित थानों में जमा करने के निर्देश दिए इसमें से अधिकतर लोगों ने चोरी के मोबाइल खरीदे थे एसपी ने बताया अब पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, दर्ज कराये रिपोर्ट, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब किसी का मोबाइल चोरी होता है तो वह शख्स सबसे पहले थाने जाए और उसकी रिपोर्ट दर्ज कराये यह रिपोर्ट थाने में जाकर या पुलिस की वेब पोर्टल पर भी कर सकते हैं साथ ही सबसे पहले अपनी सिम को ब्लॉक करवा दे ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सके पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *