NEWS BHARTI BIKANER ;- अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आज एक शख्स को अवैध देशी पिस्टल के सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक तेस्वनी गौतम के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्रीय नगर में एक युवक पिकअप गाड़ी में बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस पर पुलिस ने थाने से टीम को रवाना किया, जिसने नाकाबंदी कर पिकअप को घेरा देकर काबू किया और चालक जिसका नाम जयपाल था, उसकी की तलाशी ली गई तो चालक के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। गिरफ्तार आरोपी जयराम चौधरी ख्वाजा कॉलोनी निवासी है।
आरोपी को पकडऩे के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक रमेश आईपीएस, थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, पुलिस निरीक्षक कुलदीप चारण, रामकण सहायक उपनिरीक्षक, मुकेश कुमार हैडकानि., महावीर, योगेन्द्र, रामकरण, अब्दुल सतार, कानदान, लखविन्द्र, करणपालसिंह, अशोक, झाबरमल, राजेन्द्र डीआर, डीएसटी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।