Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर // निर्जला एकादशी पर्व मंगलवार को दान पुण्य के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर में जगह-जगह लोगों ने राहगीरों को नींबू की शिकंजी, गुलाब का शरबत, मिल्क रोज व दही की लस्सी सहित अनेक शीतल पेय पदार्थ पिलाकर दान पुण्य कमाया।
शहर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में निर्जला एकादशी पर मेला भरा। इस दौरान श्रद्धालु लक्ष्मीनाथ भगवान के दर्शनार्थ मंदिर में उमड पड़े। भोर होते ही यहां श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हुआ और 9 बजे बाद यहां पांव रखने की जगह नहीं मिली। दोपहर 1:30 बजे तक श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में भी अनेक संस्थाओं की तरफ से श्रद्धालुओं को मिल्क रोज व ठंडा पानी पिलाया गया। लोगों ने कतारबद्ध होकर दर्शन लाभ लिया।

श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा निर्जला एकादशी ओर लगातार 37 वे वर्ष श्रद्धालुओ के लिए लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण के मुख्य द्वार के आगे शीतल जल, मिल्क रोज शरबत, ऑरेंज शरबत, गुलाब का शरबत आदि की सेवा की गई। लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से टेंट लगाकर छांव की गई तथा श्रद्धालुओ को गर्मी से बचाव के लिए कुलर भी लगाए गए। लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि संस्था से जुड़े सभी भामाशाह और कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि पंडित राजेंद्र किराडू, राजेश चुरा, भाजपा नेता जेपी व्यास, दुर्गा शंकर व्यास, सुनील पुरोहित, महावीर रांका, मोहन सुराणा, मनीष सोनी, राजकुमार किराडू सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। युवा टीम के अध्यक्ष मनीष छंगाणी, नारायण दास छंगाणी सहित यश छंगाणी, भेरूरत्न सहित पूरी युवा टीम का आभार जताया। वहीं संस्था के पूर्व अध्यक्ष मन्नू अग्रवाल, शंकर भोजक, लखपत , बाबूलाल, प्रमोद कुमार, किरण, किशन सेन, अशोक गौड़, जितेंद्र गोड़, भेरू रतन ओझा, गिरिराज भादाणी, जग्गू सेवग, मनीष जीतू छंगाणी, हनुमान तंवर, सहित पूरी टीम ने एकजुट होकर कार्य किया, संस्था द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान और भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। इस बार लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल ने नवाचार करते हुए महिला टीम का गठन किया महिला टीम में शांति देवी छंगाणी को अध्यक्ष बनाया गया और पूरी टीम ने सहयोग किया और लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक महिलाओं ने लोगों की शरबत पानी पिलाकर सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *