Sun. Dec 22nd, 2024

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज शाम 6 बजे से जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में कॉन्सर्ट है। इसके लिए जयपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने कहा है कि फर्जी टिकट खरीदने से बचें। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में प्रवेश के लिए सही टिकट ही मान्य होंगे। जोमाटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट की ओर से बेचे गए टिकट ही वैध हैं। अन्य सभी अवैध हैं।

दरअसल, इस शो ‘दिल-लुमिनाटी’ के टिकट एक हफ्ते पहले ही बिक गए थे, लेकिन इसके बाद भी लोग सोशल मीडिया के जरिए टिकट बेच रहे हैं। जयपुर में कई लोग अपने इंस्टाग्राम पेज पर टिकट की फोटो डालकर लोगों को उपलब्ध करवाने की बातें भी कर रहे हैं।

शो के 3 हजार से 20 हजार रुपए तक के टिकट आयोजकों की तरफ से बेचे गए थे। अब ब्लैक में लोग इस टिकट को 20 हजार से 80 हजार तक में बेच रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड फैन बेल्ट की है, जो स्टेज के सामने की तरफ का है।

करीब सात दिन पहले शो के फर्जी टिकट सामने आने के बाद ईडी ने जयपुर समेत देशभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

जयपुर के सिटी पैलेस में दिलजीत दोसांझ के लिए पूर्व राजपरिवार की ओर से शनिवार को रॉयल डिनर रखा गया। दिलजीत अपनी टीम के साथ डिनर में पहुंचे। यहां पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने दिलजीत का वेलकम किया। इस दौरान परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे।