Sun. Jul 13th, 2025

अवैध कट बंद करने, अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर दुरुस्त करने, रोड किनारे पड़ी निर्माण सामग्री जब्त करने के दिए निर्देश

बीकानेर, 1 जनवरी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगभग छह घंटे बस में शहर की प्रमुख सड़कों, मुख्य मार्गों तथा जयपुर रोड से शेरूणा तक एवं जयपुर-जोधपुर बाईपास का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पहले ही दिन सघन दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने और सड़कों को आवश्यक मानकों के अनुसार दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना संभावित चौराहों व रोड कट को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, कैट आई, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड आदि लगवाए जाएं। मुख्य मार्गों पर हुए अवैध कब्जों तथा अनाधिकृत और नियम विरुद्ध होर्डिंग, रोड किनारे लगे बोर्ड एवं निर्माण सामग्री तुरंत प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ट्रैफिक लाइटें चालू स्थिति में रहें तथा आमजन द्वारा इनकी पालना भी सुनिश्चित की जाए। ऐसा नहीं होने पर यातायात नियमों के उल्लंघन की कार्यवाही हो।


जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड पर सांगलपुरा, बीएसएफ गेट, डूंगर कॉलेज के गेट के सामने सहित 20 अन्य स्थानों पर चिन्हित रोड कट अविलंब बंद करवाने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त डिवाइडर्स ठीक करने, बंद स्ट्रीट लाइटें चालू करवाने और बिजली के अनुपयोगी पोल हटाने के लिए निर्देशित किया। इससे पहले सर्किट हाउस में सड़क सुरक्षा माह के पोस्टर का विमोचन किया।
जिला कलेक्टर ने जयपुर जोधपुर बाईपास पर संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो हाइमास्क लाइट लगवाने, उचित स्थान पर रिफ्लेक्टर, ब्लिंक लाइट लगाने, दृष्टि बाधित करने वाली झाड़ियों व अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन एवं एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोल पंप में आने और जाने वाले रास्ते को निर्धारित मापदंडों के अनुसार करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने रायसर में रुरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूआईटी जिला परिषद के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र का विकास करने को कहा।


जिला कलेक्टर ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीन को मेंटेन रखने, गाड़ी को सही स्थान पर पार्किंग करने व नियमित रूप से वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा राजमार्गों सहित समस्त स्थानों के डेयरी बूथों को एक सप्ताह में उचित स्थानों पर शिफ्ट किए जाएं। अवैध पेयजल और विद्युत कनेक्शन कटवाने के साथ ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने, हेलमेट और सीट बेल्ट बिना वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाइवे पर संचालित ढाबों के आगे वाहनों की अनावश्यक कतार नहीं रहे। साथ ही ऑटोमोबाइल दुकानों के प्रदर्शन वाहन रोड पर नहीं रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्य मार्गों का नियमित निरीक्षण करें और यातायात मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं प्रभावी रहे, यह सुनिश्चित करें।
इस दौरान यूआईटी सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *