Sat. Jul 12th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, करियर, साइबर क्राइम सहित विभिन्न विषयों पर दिए जवाब

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थिएटर पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

बीकानेर ,24 जनवरी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, करियर जैसे विषयों पर विद्यार्थियों के साथ खुलकर संवाद किया। मौका था राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थियेटर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, जेंडर सेंसिटिविटी, करियर , तनाव सहित अन्य विषयों पर अपने सवाल रखे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के सवालों पर विस्तार से जवाब दिये।एक बालिका के सवाल पर जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, रूपरेखा बनाकर उसके अनुरूप आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश नहीं हों, असफलताएं जीवन को सबक देती है, उनसे सीख लेते हुए नए सिरे से लक्ष्य निर्धारित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनौ

ती को स्वीकार करना सीखें, अच्छी किताबें पढ़ें, अच्छी संगति में रहे। अपनी परेशानी अभिभावकों, दोस्तों और गुरुजनों के साथ साझा करें।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने विद्यार्थियों से लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से डरें नहीं बल्कि उन्हें एक प्रेरणा के रूप में लें।
प्रशिक्षु आई ए एस साईं कृष्णा ने कहा कि विद्यार्थी सोशल मीडिया से दूर रहे। वर्तमान तकनीकी युग में डिजिटल शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखते हुए अपने समय का प्रबंधन करें। विद्यार्थी अपने लिए हॉबी विकसित करें । तनाव जैसी परिस्थितियों का हॉबी के जरिए प्रबंधन करने में मदद मिलती है।
साइबर पुलिस थाना बीकानेर के प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा द्वारा साइबर क्राइम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया द्वारा जैंडर सेंसिटिव के मुद्दे एवं मोटिवेशनल उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल के निर्देशन ” आशाएं – द जेल बैंड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । नन्ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में जेल बैंड का एवं अन्य विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, विजयलक्ष्मी , मंजू , ज्योति , रश्मि , पवन आदि उपस्थित रहे। डॉ सक्सेना ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 8 मार्च तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *