Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर, 14 जून । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार देर रात श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहीं। जिला कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड कार्यालय एवं ठुकरियासर‌ ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में आम ग्रामीणों के परिवाद सुने और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न फाइलों का अवलोकन करते हुए कहा कि कार्यालय के कार्मिक प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें। आमजन को बिना वजह चक्कर न निकालने पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप विभिन्न योजनाओं के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ मिले। उन्होंने ई फाइलिंग की जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर वृष्णि ने उपखंड कार्यालय तथा ठुकरियासर‌ ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद की सुनवाई की। चौपाल में बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए। इस दौरान पानी-बिजली आपूर्ति, डिग्गी साफ-सफाई, मनरेगा जॉब कार्ड बनाने, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरण प्राप्त किए। जिला कलेक्टर ने कहा कि वाजिब शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति और बिजली से जुड़ी समस्याओं को हर संभव समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त स्टाफ तथा उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल प्रभारी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें। गर्मी के मौसम के दौरान आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जन सुनवाई के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उपखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त रहें जिससे यातयात व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *