Sun. Jan 18th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER ; –बीकानेर, 6 मार्च। भू-जल स्तर में वृद्धि करना, गिरते भूजल के स्तर को रोकना, व्यर्थ बहने वाले वर्षा जल संग्रहण, पुनर्भरण एवं संरक्षण तथा राज्य में भविष्य में विभिन्न उपयोग हेतु भूजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का शुभारंभ किया गया है।
अभियान के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करवाया जाएगा। इसी श्रृंखला में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार तथा प्रदेश में कुल 45 हजार रिचार्ज सॉफ्ट का निर्माण भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से क्राउड फंडिंग एवं सीएसआर फंड के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।
इस अभियान की कार्ययोजना का क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि जिला स्तरीय समिति की अध्यक्ष होंगी। वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष और अन्य 11 विभाग सदस्य होंगे। वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, भूजल विभाग सदस्य सचिव रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत संस्थाओं को सदस्यों, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थान के दो प्रतिनिधि तथा जिले के सांसद एवं विधायक इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *