NEWS BHARTI BIKANER ;- बीकानेर, 18 फरवरी। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार (20 फरवरी) को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अवुला साईंकृष्ण ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का सत्र चलने के कारण जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों और आवश्यक सूचनाओं के साथ संबंधित अधिकारी को जनसुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
ByRajendra Kumar Chhangani
Feb 19, 2025 #bikaner, #District, #hindi news, #letest news, #level, #public hearing