पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपीगण
झुंझुनू जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 400 ग्राम सोना और पच्चीस हजार नकद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, आज (04 फरवरी) को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि कपिल कुमार पुत्र श्री श्रवण कुमार जो विदेश यात्रा करके आया है, उसके पास भारी मात्रा में सोना है। जिसे वह बेचने की फिराक में है। फिलहाल वह इन्द्रा नगर, झुंझनु आया हुआ है।
इस सूचना पर सत्येन्द्र सिंह महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज सीकर, देवेन्द्र कुमार बिश्नोई पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारीलाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व राम मनोहर पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के मार्गदर्शन में जिला विशेष टीम इंचार्ज पवन कुमार एएसआई के नेतृत्व में अपराधियो की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला स्पेशल टीम द्वारा संदिग्ध कपिल की कॉल डिटेल एवं सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो संदिग्ध कपिल इन्द्रा नगर में मौजुद मिला। जिसके साथ विनोद कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति जाट निवासी गोडीया बडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर, राहुल पुत्र श्री रामकृष्ण जाति जाट निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया व सुमेरसिंह पुत्र श्री ताराचंद जाति जाट निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा मौके पर मौजूद मिले। जिनको दस्तयाब कर पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं उक्त चारो के कब्जे से 400 ग्राम सोने का एक बिस्कुट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रुपये नगद मिले। उक्त रकम एवं सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चारों आरोपियों को डिटेन किया गया एवं 400 ग्राम सोने का एक बिस्कुट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रूपये को जप्त किया गया। उक्त चारों आरोपियो से पूछताछ जारी है।
टीम का विवरण:-
1. पवन कुमार सउनि इंचार्ज जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।
2. विक्रम एचसी 2545, जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।
3. दिनेश एचसी 81 साईबर सैल झुन्झुनू।
4. शशिकांत एचसी 95 रिजर्व पुलिस लाईन झुन्झुन्।
5. प्रवीण कानि 374, पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू।
6. योगेन्द्र कानि 729, जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।
7. विक्रम सिंह कानि 1265 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।
8. हरिश कानि 925 रिजर्व पुलिस लाईन झुन्झुनू।
. पवन चालक 1049 चालक जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।
10. जितेन्द्र कानि 907 साईबर सैल झुन्झुनू।
मय क्युआरटी टीम झुन्झुनू।
विशेष भूमिका-
1. प्रवीण कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू।
गिरफ्तारशुदा आरोपी:-
1. कपिल पुत्र श्री श्रवण कुमार जाति जाट निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ सेठान जिला सीकर।
2. विनोद कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति जाट निवासी गोडीया बडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर।
3. राहुल पुत्र श्री रामकृष्ण जाति जाट निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया।
4. सुमेरसिंह पुत्र श्री ताराचंद जाति जाट निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा।