बीकानेर, 30 जनवरी। बच्चों में दस्त के पीछे जिम्मेदार रोटावायरस से बचाने के लिए दी जाने वाली रोटासिल वैक्सीन हेतु संभाग स्तरीय प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य भवन के वीसी रूम से जुड़े संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि रोटासिल ओरल वैक्सीन सिरिंज के माध्यम से दो मिली खुराक दी जाएगी। उन्होंने इसे लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने टिटनेस व डिप्थीरिया से किशोर किशोरियों को बचाने तथा हेपेटाइटिस बी जन्म डोज से संबंधित समीक्षा प्रस्तुत की। आरसीएचओ बीकानेर डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा टीकाकरण में जिले की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई। मुख्य प्रशिक्षक विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा रोटासिल को लेकर तकनीकी जानकारी दी गई। चूरू से जुड़े यूएनडीपी के योगेश शर्मा द्वारा ई विन सॉफ्टवेयर में इंद्राज से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, चूरू व हनुमानगढ़ से सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ आरचीएचओ, ब्लॉक सीएमओ सहित विभागीय अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ देवेंद्र चौधरी ने राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल विभिन्न बिंदुओं पर संक्षिप्त चर्चा की और विभाग की प्राथमिकता प्राथमिकताएं बताते हुए इनकी शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में शत प्रतिशत लाभार्थियों की ई केवाईसी करने, उन्हें आयुष्मान कार्ड वितरित करने, खाद्य सुरक्षा के लक्ष्यों को हासिल करने, आयुष्मान भव मेलों का आयोजन करने और विशेष कर गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर को नशा मुक्त बनाने हेतु औषधि नियंत्रण विभाग व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय से कार्य करने, छापे की कार्यवाहियां करने और मुखबिर तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए।