NEWS BHARTI BIKANER ;-बीकानेर, 13 मई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने नवाचार करते हुए संभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने ऑफिस में एक-एक गमला लगाने और इसकी नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त कार्यालय में इसकी शुरुआत लगभग एक माह पूर्व हो चुकी है और यहां संभागीय आयुक्त सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम से गमले लगाकर इन पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी की नाम पट्टिका भी लगाई गई है। प्रत्येक पौधे का रखरखाव संबधित कार्मिक द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि कार्मिकों को ऑफिस के प्रति लगाव हो और पर्यावरण संरक्षण में उनका योगदान हो सके। इससे कार्यालयों की खूबसूरती में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि अब तक खनिज, कॉलोनाइजेशन और पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों ने यह पहल कर दी है और कार्मिकों के नाम से गमले लगा दिए हैं। अब सभी विभागों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। सोमवार को आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में भी अधिकारियों को यह निर्देश निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।