NEWS BHARTI BIKANER ; -गुरुवार को नोखा एवं शुक्रवार को देशनोक में
बीकानेर, 5 मार्च। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार को नोखा के पंचायत समिति सभागार तथा देशनोक में शुक्रवार को देशनोक नगरपालिका सभागार में प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजनान्तर्गत 25 प्रतिशत (अधिकतम 25 लाख) कैपिटल सब्सिडी एवं 6 से 9 प्रतिशत तक की ब्याज सब्सिडी के साथ सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क के पुर्नभुगतान का प्रावधान भी है।
