NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर,13 फरवरी। वार्षिक पंप मरम्मत व लीकेज मरम्मत कार्यों के कारण बीकानेर शहर के बीछवाल जलाशय से जुड़े एरिया डॉ. करणी सिंह स्टेडियम जोन, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, सांखु डेरा आदि स्थानों पर आज (13 फरवरी) पेयजल आपूर्ति बाधित रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग की अधिशासी अभियंता रितु मिशन ने यह जानकारी दी