राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। ED फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक जयपुर में 3 और सीकर में 2 जगह पर ED की रेड चल रही है। ईडी के छापे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है।
ईडी की टीम डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची