BIKANER NEWS BHARTI ;-
हनुमानगढ़ के पूरबसर,रावतसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उक्त हिन्दी के व्याख्याता जयप्रकाश को निलम्बित कर दिया है। इस आशय के आदेश शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आज जारी किए है।
इसके अनुसार उक्त व्याख्याता के खिलाफ मिली शिकायत में लगाए गए आरोप की जांच शुरू की गई। इसमें प्राथमिक तौर आरोपों की पुष्टि हो गई है, विभागीय जांच शुरू करते हुए राजस्थान असैनिक सेवाएं(वर्गीकररण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निदेशक ने तत्काल प्रभाव से व्याख्यता को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल के दौरान व्याख्यता का मुख्यालय बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा।