Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आज बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में विधायक व्यास और अन्य भाजपा नेताओं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने अंग्रेजी मीडियम महात्मा ग़ांधी स्कुलो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया। लोगो ने अपनी समस्याएं भी शिक्षा मंत्री की बताई। वही एक अभिवाहक ने शिक्षा मंत्री को निजी स्कूलों की चल रही मनमानी के बारे में ज्ञापन सौपा। गोगागेट निवासी भीमसेन भादाणी ने मोहल्ला विकास सिमिति गोगागेट की तरफ से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दिए ज्ञापन में लिखा की समस्त निजी स्कुलो पर लगाम कसी जाए। ये स्कूले अभिवाहको से मनमानी फीस वसूल रही है, किताबो और स्कूल यूनिफॉर्म के नाम पर हजारो वसूल रही है,कुछ स्कूल वाले तो अपनी एप्रोच दिखाकर डराते भी है। और RTE में पढ़ने वाले बच्चो को भी सरकारी स्कूलों की तरह निःशुक्ल किताबे और यूनिफॉर्म मिले, एक गरीब अभिवाहक अपने बच्चो को अच्छी स्कूल में पढ़ाने के सपने देखता है लेकिन उनकी मोटी फीस और अन्य खर्चे वहन नही कर सकता। आपको बता दे कि यह वही अभिवाहक भीमसेन भादाणी है जो इन निजी स्कूलों की मनमानी से आहत होकर कुछ समय पहले गोगागेट से दंडवत करते हुवे जिला कलेक्टर के ऑफिस तक गया था और कलेक्टर मोहदय को भी ज्ञापन सौपा था।

शिक्षा मंत्री को दिए ज्ञापन के मुख्य बिंदु
1. RTE में एडमिशन होने वाले सभी बच्चो को पुस्तके व गणवेश मुफ्त प्रदान करें,
जो नहीं दी जाती।
२. सरकारी व प्राइवेट स्कूलो के पाठ्य क्रम सामान्य होनी चाहिए।
3 स्कूलो में शिक्षा के नाम पर जो प्राइवेट स्कूल अति फीस वसूल रहे हैं, उन पर
लगाम कसी जायें।
4. कुछ निजी स्कूल वाले हमेशा अपने राजनीतिक पावर व अप्रोच की धमकी
देते है। वो कहेते हे की आगे हमारी शिकायत करदों प्रशासन हमारा कुछ नहीं
कर सकती सभी अभिभावक को यही कहा जाता हे इसकी एक हेल्पलाइन बना
दी जाए जिससे अभिभावक अपनी मन की बात खुल के बता सके
5. आने वाले वर्ष 2025 मै ये नियम लागू किए जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *